डॉ शशि कांत सुमन
पटना। दरभंगा पार्सल ब्लास्ट की एफआईआर दर्ज करने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी। एनआईए की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को दरभंगा पहुंची। टीम जीआरपी से संपर्क करने के बाद घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची। घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करने के बाद टीम ने वारदात वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। इसके बाद अधिकारियों ने अब तक की जांच को लेकर को लेकर जीआरपी से जानकारी ली। एनआईए की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे दरभंगा पहुंची। टीम के सदस्यों ने जीआरपी थाने में ब्लास्ट को लेकर दर्ज की गई एफआईआर का अध्ययन किया। सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे एक संदिग्ध के हुलिए से अधिकारियों ने यह पता लगाने की कोशिश की कि कहीं वह व्यक्ति किसी आतंकी वारदात में पहले से वांटेड तो नहीं है। सिकंदराबाद एक्सप्रेस से घटना के दिन दरभंगा पहुंचे यात्रियों की फुटेज को भी एनआईए ने गहराई से खंगाला, ताकि ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों में किसी की गतिविधि संदिग्ध तो नहीं है। एनआईए ने पार्सल ब्लास्ट में आतंकी संगठन की संलिप्तता को देखते हुए हर पहलू पर बारीकी से छानबीन की। साथ ही उस दिन के सिकंदराबाद एक्सप्रेस के रिजर्वेशन चार्ट की भी मांग की। दरभंगा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान एनआईए ने तस्वीर भी ली। दरभंगा जंक्शन पर 17 जून को हुए पार्सल ब्लास्ट के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ने की बात सामने आने आई है। बिहार, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश एटीएस की जांच में यह बात सामने आने के बाद मामला एनआईए को सौंपा गया है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए ने इसकी प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। बताया जाता है कि जांच के दौरान एटीएस द्वारा यूपी के शामली और तेलंगाना में हिरासत में लिए गए संदिग्धों से एनआईए जल्द पूछताछ कर सकती हैं। दरभंगा पहुंचने के बाद एनआईए के अधिकारियों ने सबसे पहले रेंज आईजी अजिताभ कुमार से मुलाकात की। आईजी कार्यालय में बैठक के दौरान दरभंगा के एसएसपी बाबू राम भी मौजूद थे। घटना के बाबत जानकारी लेने के बाद एनआईए की टीम दरभंगा जंक्शन पर पहुंची थी। सिकंदराबाद से 17 जून को दरभंगा पहुंची ट्रेन के लगेज वैन से रेडिमेड कपड़ों के पैकेट उतारे जाने के थोड़ी देर बाद उसमें ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट की वजह क्या थी इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। कपड़ों के बीच मौजूद एक शीशी जिसमें केमिकल होने की बात कही जा रही है, उसे जांच के लिए सीएफएसएल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ब्लास्ट को लेकर तस्वीर और साफ हो सकती है। एनआईए की जांच को लेकर फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।