मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,

देवरिया / रुद्रपुर 19 मार्च
नेटवर्क ब्यवस्था को लेकर इंटरनेट प्रारम्भ होने के साथ सेवा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन दिखने लगा, जो काम हफ़्तों व महीनों लगते थे, सन्देस आने व जाने में नेट के सुबिधा से पलक झपकते होने लगा है।बैंक सहित तमाम विभाग पूरी तरह से नेट पर निर्भर हो गए हैं,, मोबाइल कंपनियों की लापरवाही के कारण नेट सेवा अक्सर बाधित हो जा रही है, जिससे नेट पर निर्भर सेवाएं बुरी तरह ध्वस्त हो जा रही हैं, ऐसा ही कुछ पिछले तीन दिनों से रूद्रपुर नगर पँचायत में स्थित यूनियन बैंक के साथ हो रहा है, उधर उपभोक्ता हड़ताल से त्रस्त थे, हड़ताल समाप्त होने के साथ यू बी आई का नेट वर्क ध्वस्त है।रुद्रपुर बस स्टेशन स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में गत 3 दिनों से नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित रहने के कारण हजारों उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं,बैंक कार्य से आये उपभोक्ता सुबह से शाम तक नेटवर्क की प्रतीक्षा कर वापस लौट जा रहे हैं।ग्राहक व बैंक कर्मियों से वाद विवाद हो रहा है।शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने इस प्रतिनिधि को बताया कि परसो से ही नेटवर्क फेल है, कभी कभार आ भी रहा है तो कोई कार्य नही हो पा रहा है।सम्बन्धित नेट प्रादाता संस्थान से बराबर सम्पर्क किया जा रहा है, जब तक ठीक न हो जाय ,तब तक नेट सेवा सुचारू न हो जाय उपभोक्ता धैर्य बनाये रखे। बैंक पर भारी संख्या में उपस्थित ग्राहक परेशान हैं।