अभिषेक लाल की रिपोर्ट,गोरखपुर: विगत कुछ दिनों से वर्षा के कारण गोरखपुर के हर क्षेत्र में कहीं ना कहीं किसी ना किसी गली में जल जमाव की समस्या आ ही रही है। गोरखपुर का कोई भी निवासी जलजमाव की परेशानी से अछूता नहीं रहा चाहे वह शहरी इलाका हो या फिर ग्रामीण इलाका। लाख कोशिशों के बावजूद भी नगर निगम इस प्रकरण में असफल दिखता है क्योंकि हर साल वर्षा काल में कहीं ना कहीं जलजमाव का समाचार आ ही जाता है या तो आम जनता इससे परेशान रहती है। शहर के हर गली में नालों का जंजाल बिछा है मगर वर्षा काल में समस्त तिकड़म असफल महसूस होते हैं जब जल जमाव शुरू हो जाता है। ऐसी ही स्थिति है मंगलम मल्हार कॉलोनी की जो कि खजांची चौराहा से 100 मीटर आगे है। यहां के निवासी अशोक कुमार घोष और उनके परिवार के तरफ से ऐसी शिकायत आ रही है कि विगत 4 वर्षों से इस इलाके में रहते हैं मगर किसी भी प्रकार का जलजमाव का अवरोध या सड़क निर्माण नहीं किया जाता है। सैकड़ों बार पार्षद से शिकायत करने के बावजूद भी पार्षद सिर्फ उस काम को टालने के चक्कर में रहते हैं और किसी भी प्रकार की सहायता पार्षद के द्वारा नहीं प्रदान की जाती। श्री अशोक घोष का कहना है कि उनका मकान सड़क के किनारे होने के कारण पक्की सड़क उनके दरवाजे तक नहीं आई और तमाम गंदगी आए दिन आती रहती है जिसके वजह से वह हमेशा परेशान रहते हैं पार्षद से कहने के बावजूद भी किसी भी प्रकार का सफाई नहीं होता नाही जलजमाव का कोई उपाय खोजा जाता है। ऐसा ही पड़ोसी रामनाथ श्रीवास्तव जी का भी कहना है कि पार्षद की तरफ से ना तो किसी प्रकार की सफाई होती है ना ही जलजमाव का कोई उपाय खोजा जाता है। आखिर कब तक ऐसे लोग हमारे शहर में जल जमाव से परेशान रहेंगे और इनकी गुहार कौन सुनेगा जब हमारे पार्षद ही ऐसे जो कि जनता की आवाज ऊपर तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ता गोरखपुर मगर फिर भी कई जगह पर ऐसी समस्याएं अड़चन बन के खड़ी होती है जिसके वजह से स्मार्ट सिटी सिर्फ एक नाम बन के रह जाता है लिखने पर ऐसा कुछ भी नहीं प्रतीत होता।