वाराणसी / सेना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र में पडने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल अस्पताल में आज कोरोना के खिलाफ जंग में अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को सम्मान देने के लिए मिलिट्री बैंड ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के सामने बैंड का प्रदर्शन किया इस अवसर पर मिलिट्री बैंड द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में देश भक्ति धुन बजाया जिससे अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया।

[KGVID]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/01/VID-20210115-WA0053.mp4[/KGVID]