बस्ती / रोटरी क्लब मिड टाउन और स्काउट गाइड का मूल उद्देश्य समाज सेवा और जनहित के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाना है,यह विचार जनपद के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ और रोटरी क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष डॉक्टर डीके गुप्ता ने उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड दौलतराम स्काउट भवन बस्ती और उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ की आजीवन सदस्यता ग्रहण करते हुए व्यक्त किया,कहा कि हमारे रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष डॉक्टर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव भी स्काउट गाइड के वर्षो से आजीवन सदस्य हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार की पहल पर आजीवन सदस्य बनाये जा रहें हैं।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि श्री गुप्ता ने हमारे अनुरोध को स्वीकार किया है इसके लिये संस्था आभार ज्ञापित करती है,इनके द्वारा समाज मे होने वाले अधिकांश अच्छे कार्यो और कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई जाती है, डॉ. निधि गुप्ता अध्यक्ष इनरव्हील क्लब के साथ मलिन बस्ती, हरिजन बस्ती, कुष्ठ आश्रम आदि स्थानों पर सेवाकार्य पौध रोपड़ आदि करते रहते हैं,इनके स्काउट गाइड संस्था से जुड़ने के बाद संस्था में नई स्फूर्ति आयेगी।प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार,संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी,उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र,जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव,स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,अमित शुक्ल,सरोज सिंह,राम सुधाकर पाण्डेय,आजीवन सदस्य संजय द्विवेदी,आशीष श्रीवास्तव,मेहताब आलम आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।