मऊ / आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव जनपद में भव्य रूप से मनाया गया। जिसमें जनपद मऊ के बलिया मोड़ स्थित लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर साइकिल रैली बलिया मोड से हठ्ठी मदारी शहीद स्मारक स्थल पर साइकिल रैली का समापन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 शासन संस्कृति अनुभाग के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव का प्रथम चरण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दाडी मार्च के अवसर पर दिनांक 12 मार्च से प्रारम्भ होकर दिनांक 05 अप्रैल 2021 तक अलग-अलग कार्यक्रम किया जायेगा। साइकिल रैली को जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जे0एन0सचान, जिलापंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, उप जिलाधिकारी आशुतोश राय, सम्भगीय परिवहन अधिकारी कहकशा खातुन, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी लालमन, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी रितेश बिन्दल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय मिश्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी रजनीश सिंह सहित बच्चों एवं आम नागरिकों द्वारा साइकिल रैली में प्रतिभाग किया गया। इसके उपरान्त तहसील सदर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कहा कि आज ही के दिन 12 मार्च, 1930 को महात्मा गांधी द्वारा डाण्डी यात्रा की शुरूवात की गयी थी। 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेज सरकार द्वारा नमक के ऊपर कर लगाने के कानून के विरुद्ध किया गया सविनय कानून भंग कार्यक्रम था। ये ऐतिहासिक सत्याग्रह कार्यक्रम गाँधीजी समेत 79 लोगों के द्वारा अहमदाबाद साबरमती आश्रम से समुद्रतटीय गाँव दांडी तक पैदल यात्रा करके 06 अप्रैल 1930 को नमक हाथ में लेकर नमक विरोधी कानून का भंग किया गया था। भारत में अंग्रेजों के शासनकाल के समय नमक उत्पादन और विक्रय के ऊपर बड़ी मात्रा में कर लगा दिया था और नमक जीवन के लिए जरूरी चीज होने के कारण भारतवासियों को इस कानून से मुक्त करने और अपना अधिकार दिलवाने हेतु ये सविनय अवज्ञा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिलाधिकारी ने कहा की देश के विकास में हमे भारत का नगारिक होने के नाते हमें देश के प्रति लगनापूर्व कार्य करना चाहिए एवं देश को निरन्तर आगे बढानें मे मदद करनी चाहिए। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने कहा कि आज आजादी का अमृत महोत्वस मनाया जा रहा है। 12 मार्च,1930 को डांडी यात्रा की शुरूआत महात्मा गांधी जी द्वारा की गयी थी। उस यात्रा में बहुत सारे लोग घर छोडकर पैदल यात्रा में निकल गये और इसकी वहज से हमारा देश आजाद हो पाया।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट , डी0एफ0ओ0, जिला गन्ना अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी आशुतोष राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।