मऊ से डॉ0 आज़ाद नोमानी की रिपोर्ट

मऊ / गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के सौजन्य से यह निर्वाचन प्रक्रिया से होती है यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। उक्त अवसर पर बताया गया कि निर्वाचन के लिए जो समय एवं तिथियां निर्धारित होती है उसी के अन्तर्गत सारे कार्य पूर्ण किये जाते है। इस निर्वाचन हेतु मत पेटिका का उपयोग किया जायेगा। उक्त अवसर पर पर बताया गया कि मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व मतपेटिका को खोलकर वहाॅ पर उपस्थित एजेण्ट को दिखा लें कि इसमें पहले से कोई मत नही पड़ा है। मतदान के लिए एक समय में एक ही मतपेटिका का उपयोग करें और उसके भर जाने के उपरान्त उसको अच्छे से सील कर दें। प्रशिक्षण मंे बताया गया कि दिनांक 30 नवम्बर,2020 को प्रशिक्षण के पश्चात कलेक्टेªट परिसर से पोलिंग पार्टिया अपने गन्तव्य पोलिंग स्टेशन के लिए निर्वाचन वाहन से प्रस्थान करेगी प्रस्थान के समय पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चत कर लें कि उनके पार्टी के सभी सदस्य उपस्थित हैं या नही यदि को सदस्य अनुपस्थित हो तो उसकी सूचना निर्वाचन कण्ट्रोल रूम को तुरन्त दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन का कार्य पूर्ण कराये इसके लिए पहले से ही मास्क, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था पूर्ण कर लें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने बताया कि जैसे ही किसी मतदाता को मतपत्र जारी किया जाये मतदाता सूची की चिन्हित प्रति में उसे निर्वाचक के नाम की प्रविष्टियों को रेखांकित कर दिया जायेगा और प्रत्येक महिला मतदाता के नाम के दायी ओर सही का निशान लगा दिया जायेगा, किन्तु मतदाता सूची में मतदाता को जारी किये गये मतपत्रों की क्रम संख्या अंकित नही की जायेगी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, रजनीश सिंह सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।