अवनीश शाक्य की रिपोर्ट,

कुरावली मैनपुरी / महिला स्वास्थ्य जागरूकता मिशन भारतीय जनता पार्टी के फेक्सपेड निदेशक चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान ने बताया इस महिला स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के सभी शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जाएगा अधिकांश महिलाएं इस मिशन का भरपूर लाभ लेते हुए अपने घरों से बाहर निकले देश व समाज को जागरूक करें आगरा मंडल के जनपद मैनपुरी के अंतर्गत टी एस इंटर कॉलेज घिरोर रोड कुरावली के कार्यालय का भाजपा के फेक्सपेड
निदेशक चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा एवं भाजपा के उच्च कर्मचारियों द्वारा फीता काटकर इस मिशन के कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस महिला स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सभी क्षेत्रों की सभी महिलाओ को महिला स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के माध्यम सभी योजनाओं का निशुल्क लाभ दिया जाएगा जैसे महिलाओं के लिए निशुल्क में एक साल के लिए लाइनर पैड मास्क एलोवेरा जूस कोचिंग एवं निशुल्क शिक्षा यहां तक की हॉस्पिटल में 30% छूट और प्रत्येक वर्ष में सर्दी के मौसम में सभी महिलाओं को निशुल्क कंबल वितरण कराया जाएगा महिला स्वास्थ्य जागरूकता मिशन का प्रमुख संकल्प है सभी माताओं बहनों को सभी के प्रति स्वस्थ एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना प्रत्येक वर्ष में गरीब आशा परिवारों असहाय को दो से तीन कन्याओं की शादी मैं अनुदान राशि प्रदान कराना उनके लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराना एवं सभी योजनाओं की अच्छी से अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराना महिला स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान महिला स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के आगरा मंडल के प्रोजेक्ट के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शालिगराम राजपूत टी एस इंटर कॉलेज के संस्थापक तेज सिंह वर्मा अखिलेश कुमार वर्मा ब्लाक मैनपुरी से एड्वोकेट सुमित कुमार अजब सिंह गोपी प्रीति गायक शास्त्री धर्मेंद्र कुमार राजपूत जिला फिरोजाबाद से मोहिनी राठौर सोनी सिंह संध्या काजल रेखा दयावती एवं जिला मथुरा से अंशु राजपूत ब्रह्मानंद सेवा मेडिकल अमलेश कुमार कठेरिया दीपू वर्मा सचिन कुमार व सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे