डॉ शशि कांत सुमन

पटना। हाजीपुर के जलवा में एचडीएफसी बैंक मैं अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। एचडीएफसी की शाखा से तकरीबन एक करोड़ रुपये की अधिक लूट हुई है। बताया जाता है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद के घर से 100 गज की दूरी पर एचडीएफसी बैंक की शाखा है। लूट के अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बोरे में भर कर लुटे रुपये को ले गए। सुबह के दस बजे बैंक खुलते ही सशस्त्र अपराधियों ने बैंक में घुस गए। बैंक घुसते ही अपराधी ग्राहक व गार्ड को अपने चंगुल में ले लिया। अपराधियों ने एक करोड़ 19 लाख रुपये की लूट की है। हालांकि अभी कितने रुपये की राशि लूटी गई इसका अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई। सभी अपराधी बाइक से आए थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गए। बैंक की लूट की बड़ी वारदात की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई। पुलिस को लुटे हुए रुपये की बरामदगी के साथ लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है। हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस प्रशासन को सफलता नहीं मिली है। शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपए की रकम लूटी गई है। हाल के दिनों में बिहार के किसी बैंक में लूट की यह सबसे बड़ी वारदात है।