थाना गोवर्धन के गांव अड़ींग में लॉक डाउन की उड़ रही धज्जियां

ना पुलिस का डर न महामारी का भय खूब हो रही ताश बाजी साइड से खुल रही दुकाने

मथुरा / जहां पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से त्रस्त है वहीं सरकार द्वारा महामारी से बचाव हेतु लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 मई 2021 तक उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन कर दिया गया और शासन द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं शासन द्वारा आदेश में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद करने के निर्देश जारी करने के पश्चात भी थाना गोवर्धन के पुलिस चौकी क्षेत्र अडींग मे लोग धड़ल्ले से लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं मथुरा गोवर्धन मार्ग स्थित अड़ींग में रोड के किनारे लोगों की टोलियां बिना मुंह पर मास्क बांधे ताश खेलती हुई नजर आ रही हैं वहीं मित्तल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक भी रोड की तरफ का गेट बंद करके साइड का गेट खोल अपनी दुकानदारी चला रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार अड़ींग में पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन न कराने के कारण यहां के लोग लॉक डाउन का पालन ना करने के साथ-साथ सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं और जहां पूरा देश वैश्विक महामारी से त्रस्त है वही ग्रामीण आंचल में पलने वाले लोग कोरोना नामक वैश्विक महामारी को समझ नहीं पा रहे हैं वही अड़ींग गांव के लोगों द्वारा जगह जगह झुंड बनाकर ताश खेलने नियम विरुद्ध दुकान खोलने जैसी लापरवाही बरती जा रही है अडींग चौकी पुलिस की शिथिलता के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये लॉकडाउन के नियमों का लोगों से सही से पालन नहीं कराया गया तो आगामी समय में कहीं लोगों की लापरवाही पुलिस की शिथिलता के कारण ग्रामीण आंचल में कोरोना बम न फोड़ दे ।