विवेक पांडे की रिपोर्ट
गोरखपुर /पाली सीएचसी पर अधीक्षक के लापरवाही से महिला की जान गई मामला संत कबीर नगर के बखिरा थाना क्षेत्र के ननदौर निवासी कौशल्या देवी जिनका उम्र 60 वर्ष था अपने बेटे दिनेश पासवान एवं बहु रानी के साथ बाइक से घर जा रही थी अचानक डूमरी चौराहे के पास बाइक सामने से आ रही पिकअप की चपेट में आ गई जिसे कौशल्या देवी और उनकी बहु रानी गंभीर रूप से घायल हो गई और घायल अवस्था में ही एंबुलेंस की मदद से चिकित्सालय लाया गया जहां पर कौशल्या देवी अधीक्षक के गाड़ी के पास ही हॉस्पिटल के गेट पर तड़प तड़प के अपनी जान गवा दी और डॉक्टर साहब करते रहें मीटिंग मुख्यमंत्री जी के शहर में भी नहीं लगता डॉक्टरों को डर।