मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा मथुरा शाखा प्रबंधक द्वारा किसानों के साथ दुर्व्यवहार व धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है यह मामला यूनियन बैंक भरतिया के प्रबंधक द्वारा किसानों को जेल भिजबाने और कान पकड़कर माफी मांगने पर ही लोन देने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों द्वारा शाखा प्रबंधक के विरूद्ध शिकायती पत्र भी दिए गए हैं वहीं किसानों द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी भाकियू कार्यकर्ताओं को दी गयी शिकायत पर भाकियू भानु कार्यकर्ताओं में किसानों की समस्याओं को सुनकर रोष भर गया। भाकियू भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ, प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर और जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा है कि किसानों का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि खानपुर धरने में भी 7 जुलाई को क़ई किसानों ने बैंक मैनेजर की शिकायत की थी,उसके बाद थाना प्रभारी महावन और जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने फोन कर बैंक मैनेजर को समझाया था कि वह किसानों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक हल कर कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन की मदद करें। लेकिन जब दूसरे दिन अपनी समस्याओं को लेकर किसान बैंक मैनेजर के पास गये तो बैंक मैनेजर ने किसानों को जमकर हड़काया कि उन्होंने किसान यूनियन और थाना प्रभारी महावन से शिकायत करके क्या कर लिया? बैंक मैनेजर ने किसानों को कहा कि वह उनका काम तब तक नहीं करेंगे जब तक कि वह कान पकड़ कर माफी नहीं मांग लेते। किसानों द्वारा बैंक मैनेजर की उच्च अधिकारियों से शिकायत की पर इससे पूर्व भी मैनेजर जेल भिजबाने की धमकी दे चुके हैं। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने बताया है कि वह इस सम्बंध में जिला अधिकारी को प्रेषित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी महावन को सोमवार को देंगे जिसमें जिलाधिकारी से मांग की जायेगी कि वह एक हफ्ते में बैंक मैनेजर के खिलाफ उचित कार्यवाही कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करायें अन्यथा भारतीय किसान यूनियन 21 जुलाई को बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रबन्धक द्वारा क्षेत्र के किसानों को लगातार क़ई महीने से परेशान किया जा रहा है, केसीसी के लिए किसानों का शोषण किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।