भारतीय किसान यूनियन ने मनाया सम्पूर्ण क्रांति दिवस

शांति पूर्वक तरीक़े से जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां , नायब तहसीलदार को सौंपा माँग पत्र

मैनपुरी करहल : कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 6 महीनों से ज्यादा समय से आंदोलन चल रहा है। ऐसे में शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों पांच जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस मनाया है । किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने शांति पूर्वक तरीके से तहसील मुख्यालय पहुँच कर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित माँग पत्र नायब तहसीलदार अविनाश कुमार को सौंपा । माँग पत्र के माध्यम से तीनों कृषि कानूनों को रद्द किए जाने , आंदोलनरत किसानों के मुकद्दमे वापस लिए जाने, एमएसपी को कानूनी दर्जा दिए जाने ,60 साल ऊपर के किसानों को 5 हजार रुपये की मासिक पेंशन दिए जाने , सभी किसानों का केसीसी ऋण माफ किए जाने, गन्ना का मूल्य 14 दिन के अंदर भुगतान अनिवार्य किए जाने , किसानों को बिजली मुफ्त दिए जाने , सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली के रेट वापस लिए जाने की मांग की गई । किसानों के प्रदर्शन को लेकर प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार चौहान पुलिसवल के साथ तहसील मुख्यालय पर मौजूद रहे ।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव , युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप यादव , गणेश राजपूत , भुवनेश राजपूत , उमेश , धीरज , मानिकचंद्र मौजूद रहे रिपोर्ट
अंकित कुमार पत्रकार करहल 8218954174*