वाराणसी केंद्र सरकार की ओर से लाये गए कृषि कानूनों को लेकर सरकार के मंत्री कृषि कानून के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे है। पूरे प्रदेश में आज से शुरू होकर आगामी 18 दिसम्बर तक चलने वाली कृषि कानून को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी सिलसिले में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या वाराणसी पहुँचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केसव प्रसाद मौर्या ने बताया कि किसानों के समर्थन में उतरी समाजवादी पार्टी अब बिल्कुल समाप्त पार्टी हो चुकी है। देश भर के किसान केंद्र सरकार की ओर से लाये गए कानून का स्वागत कर रही है लेकिन विरोधी पार्टिया सिर्फ किसानों के कंधे पर बंदूक रखा कर सरकार का विरोध कर रहै है जो पार्टिया कल किसानो को लेकर अपने घोषणा पत्र में घोषणाएं करती थी आज वही पार्टिया इसी का विरोध कर रही है।