मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

गोवर्धन थाने की कस्बा चौकी बनी चर्चा का विषय

मथुरा। मथुरा कप्तान द्वारा विगत रात्रि 56 उपनिरीक्षकों को विभिन्न थाने-चौकियों में तैनाती दी गई जिसके अनुक्रम में उपनिरीक्षक चन्द्रवीर सिंह को थाना गोवर्धन की कस्बा चौकी इंचार्ज बनाया गया है जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और एक चरितार्थ होती प्रतीत हो रही है कि ‘ऊंट आया नहीं उसने खेत खाया नहीं उससे पहले खेत मालिकों ने लठ्ठ बजा दिया’। ये है मथुरा की हाईटेक पुलिस।मथुरा पुलिस इन दिनों अलग-अलग प्रकार से चर्चाओं में है कभी बढ़ते अपराधों को लेकर तो कभी अपने विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर तो कभी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग प्रकार से पुलिसकर्मियों को इधर-उधर तैनात करने को लेकर। बात करें थाना गोवर्धन क्षेत्र की तो गत रात्रि मथुरा कप्तान द्वारा पुलिस लाइन से दो उप निरीक्षकों में से एक को निरीक्षक चन्द्रवीर सिंह को ‘चौकी प्रभारी कस्बा गोवर्धन, थाना गोवर्धन’ पर तैनाती दी गई है जिसको लेकर गोवर्धन क्षेत्र के लोगों में खासी चर्चा ने जोर पकड़ लिया है क्योंकि गोवर्धन थाना परिसर में या कस्बा में अन्य किसी जगह कस्बा चौकी नामक न तो इमारत ही है न ही कोई कमरा ही मौजूद है। । कस्बे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस नई कस्बा चौकी का राज आखिर है क्या? कस्बे में कहीं कोई इसे लेकर उत्साहित है तो कोई इस पर विस्तार से जानकारी करने में जुट गया है कि क्या थाना गोवर्धन के अंतर्गत कस्बे के अंदर ही एक नई चौकी ‘कस्बा चौकी गोवर्धन’ के नाम से स्थापित कर दी गई है और कर भी दी गई है तो आखिर वो है कहाँ पर जहां एक नए उप निरीक्षक को तैनाती दी गई है ये तो अब मथुरा कप्तान ही जानें लेकिन कप्तान द्वारा जारी तबादलों की सूची में स्पष्ट है कि मथुरा पुलिस लाइन से उप निरीक्षक चन्द्रवीर सिंह को कस्बा चौकी इंचार्ज के रूप में तैनाती की गई है । लोगों को यह भी आशा है कि कप्तान महोदय ने आज चौकी इंचार्ज की नियुक्ति की है तो शायद जल्दी ही चौकी भी बन जायेगी या सिर्फ कागज़ों में ही चौकी इंचार्ज व कस्बा चौकी चलेगी यह भविष्य बतायेगा।