गोरखपुर। सावन महीने में होने वाली कांवड यात्रा को बेहतर ढंग से कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 कालिदास मार्ग लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी गोरखपुर रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर डॉक्टर डॉ प्रीतिंदर सिंह कमिश्नर रवि कुमार एनजी अपर आयुक्त अजय कांत सैनी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को सफल तथा सुरक्षित बनाने की जोरदार तैयारी करे कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए उत्तराखंड सरकार द्वारा कावड़ यात्रा को प्रदेश सरकार के अनुरोध पर शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को सफल बनाने का निर्देश दिया है। बीते वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। इस बार सरकार बीते वर्ष की कमी को पूरा करने की तैयारी में लगी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आप सभी लोग पड़ोसी राज्यों झारखंड बिहार तथा उत्तरांचल से संवाद स्थापित करें। जिससे कि कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जाए। इस बार कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरु होकर अगस्त के तीसरे हफ्ते तक चलेगी। इसको सफल बनाने की योजना के निर्देश भी जारी किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण काल में हो रही कांवड़ यात्रा को बिल्कुल सुरक्षित ढंग से कराने की भी योजना को अंतिम रूप दिया गया है।कहा कि कांवड़ यात्रा में उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हर स्तर पर जलाभिषेक की सुरक्षित तथा उत्कृष्ट व्यवस्था करें। पड़ोसी राज्यों से उचित संवाद स्थापित कर कांवड़ यात्रा को पूरा किया जाए। कोविड काल को ध्यान में रखते हुए कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जाए। शिवभक्तों की परंपरागत कांवड़ यात्रा 25 से शुरू होगी। सभी कांवड़ मार्ग को दुरुस्त कर लें। रास्ते में शिवभक्तों के रुकने की व्यवस्था के साथ ही इनकी चिकित्सा के इंतजाम को भी परख लें। कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों के यात्रा के दौरान समुचित व्यवस्था की जाए।