महराजगंज से अनिल पासवान की रिर्पोट,जनपद महाराजगंज / विकास खंड बृजमनगंज के मिश्रौलिया ग्राम सभा के मोहनगढ़ टोले पर जो रास्ता बृजमनगंज और सजनवा बाबू को जोड़ता है उसी मेन रोड पर 2  फिट पानी लगा हुआ है । सभी जिम्मेदार देखते हुए भी इस समस्या पर ध्यान नही दे रहे हैं जिसको लेकर लोगों मे भय व्यापत है ।शायद जिम्मेदारो को किसी बडी दुर्घटना का  इंतज़ार है । गौर करने वाली बात यह है की जहां जल जमाओ जहां है उससे सटा तालाब भी है पानी भरे रहने से तालाब और रोड एक लेबल मे आ जाते है जो अनजाने मे बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। समय रहते इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो आने वाले समय में कोई बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।