संत कबीर नगर / पोखर भिटवा,मेंहदावल निवासी मोहम्मद आकिब खान पुत्र अलाउद्दीन खान बने IAS-203वीं रैंक हासिल कर जनपद का किया नाम रोशन।
पिछले वर्ष 2019 के रिजल्ट में आकिब को 579वीं रैंक प्राप्त हुआ था जो IPS का कैडर मिला था। इस बार 2020 के परीक्षा में 203 रैंक प्राप्त कर IAS कैडर प्राप्त करने में सफल रहे। आज दिल्ली से गोरखपुर आने पर सड़क मार्ग से घर जाने पर क्षेत्र के नन्दौर प्रतिभा कोचिंग पर aimim के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुनील कुमार यादव के नेतृत्त्व में कोचिंग के डायरेक्टर राजन शुक्ला, राजाराम यादव,समसीर चौधरी, नईम अख़्तर, सोनू खां प्रधान नन्दौर,रजियउद्दीन अहमद प्रेस,डॉ0 राजाराम यादव,सहित सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इसी क्रम में आलइंडिया मजलिसे ए इत्तेहादुल मुसलमीन के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा की सिविल सर्विसेज़ में सफलता पाकर आकिब ने अति पिछड़े क्षेत्र का नाम रोशन कर ग्रामीण क्षेत्र में छात्र छात्राओं के लिए प्रेणा स्रोत बने हैं । इस सफलता से जनपद में नई पीढ़ियों को आगे जाने में मदद मिलेगी। श्री आकिब
स्वागत के क्रम में अमरडोभा,बखिरा,
मेंहदावल,सांथा,गनवरिया,धोबहा,निघुरी,
गोइठहा,राजेडीहा अदि काफी जगह के लोगो इनके स्वागत मे शामिल रहे है। विशेष कर इनके स्वागत के लिए इम्तेयाज़ समानी, धुव्र कुमार,दिनेश वर्मा,मकसूद अंसारी, चुन्ना खान,,अब्दुल्लाह खान,प्रधान, मौजूद रहे।