🟥भदोही  / दिनांक 7 जुलाई दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन भदोही के जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा के द्वारा व्यापारी समाज से वार्ता करके उनकी वर्तमान की पीड़ा माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री वित्त मंत्रालय भारत सरकार जीएसटी काउंसिल भारत सरकार को संतोष वर्मा के नेतृत्व में संगठन से ट्विटर तथा स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक पत्र भेजा गया। जिसमें यह निवेदन किया गया की वर्तमान में तथा इसके पहले भी भारत सरकार व राज्य सरकार व्यापारियों के हित में सर्वप्रथम अपना योगदान देते रहे हैं! व्यापारी बंधुओं को भारत सरकार एवं राज्य सरकार से काफी अपेक्षाएं हैं तथा उस प्रणाली से व्यापारी बंधु काफी खुशहाल हैं परंतु नई कर प्रणाली लागू होने के समय सिस्टम द्वारा कई प्रकार की त्रुटियां प्रकाश में आई जैसे-सरवर सही से ना चल पाना, व्यवस्था की फीडिंग ना हो पाना आदि साथ ही नया सिस्टम होने के कारण व्यापारी बंधुओं से, टैक्स सलाहकारों से भी भ्रांतियों वश एवं मानवीय अवगुणों के कारण कुछ ना कुछ त्रुटियां हुई जो सभी ने सहर्ष स्वीकार की।

इसीलिए भारत सरकार से विनम्र आग्रह किया गया कि शुरू के वर्षों में जो भी मानवीय त्रुटियां हुई हो उसे क्षमा करते हुए कर निर्धारण वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 उसका मूलधन जमा करवाएं! ब्याज तथा पेनाल्टी को छूट का नोटिफिकेशन एवं सर्कुलर जारी करने की कृपा करें ताकि व्यापारी समाज को आर्थिक तथा मानसिक पीड़ा से मुक्ति प्राप्त हो सके। अभी भी कोरोना काल से मध्यमवर्गीय व्यापारी बंधुओं की आर्थिक स्थिति अभी तक सुधर नहीं पाई है। इस विषय में श्रीमान जी अपनी कृपा दृष्टि प्रदान करें। इस मौके पर संतोष वर्मा, महेंद्र गुप्ता, आर्यन मिश्रा मनोज शुक्ला आदि उपस्थित थे।