बलिया / पुलिस का नाम जेहन में आने पर अमूमन आम लोग अच्छा महसूस नहीं करते हैं। परन्तु एक तरफ दिल्ली में जहां एक थानेदार ने गरीब छात्रों के लिए लाईब्रेरी खोल कर लोगों की इस धारणा को बदलने का कार्य किया है, वहीं बलिया के थाना नौगांव अंतर्गत पड़ने वाली चौकी सीयर के प्रभारी आर के सिंह ने एक बुजुर्ग का सहारा बैंक में वर्षों से फंसे पैसे को वापस दिला कर प्रशंसनीय कार्य किया है। अपना पैसा वापस पाकर बुजुर्ग ने जहां पुलिस वालों को भरपूर दुआएं दी वहीं उनका खुशी से मुंह भी मीठा कराया। घटना कुछ इस प्रकार है कि मऊ जनपद के थाना रामपुर के बस्ती निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग राम कुंवर ने सीयर पुलिस चौकी प्रभारी को एक शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई कि बिल्थरारोड नगर स्थित सहारा बैंक में उन्होंने अपनी 40 वर्षों की कमाई पूंजी जमा किया हुआ है। पैसा वापस मांगने पर बैंक मैनेजर व उसके कर्मचारी उन्हें सिर्फ दौड़ाने का कार्य कर रहें हैं। यहां तक कि बैंक कर्मचारियों की इस हरकत के चलते पैसे के अभाव में उसकी पत्नी चुन्नी देवी का इलाज भी नहीं हो सका तथा बीते दिसम्बर में वह परलोक सिधार गईं। उनकी इस बात ने चौकी प्रभारी को बेचैन कर दिया तथा उन्होंने पेसमेकर लगाकर अपना जीवन आगे बढ़ा रहे बुजुर्ग के 87241 रुपये बैंक से वापस दिलाने के लिए सक्रिय हो गए। उन्होंने सबसे पहले कड़ा रुख अख्तियार कर पूरे बैंक कर्मचारियों को पकड़ कर पुलिस चौकी पर बैठा लिया। पुलिस के इस तेवर से बैंक कर्मचारी सहम गए तथा उन्होंने लिखित रूप से 15 दिन में पैसा वापस लौटने या बैंक में ताला लगाने की बात कही। अंततः श्री सिंह का प्रयास रंग लाया व आज शनिवार को बैंक कर्मचारियों ने बुजुर्ग का पूरा रुपया चेक द्वारा उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। पुलिस की इस प्रकार की सहायता से प्रफुल्लित वृद्ध की आंखों से खुशी के आंसू छलक गए तथा उन्होंने पुलिस को दुआएं देते हुए उनके न चाहते हुए भी उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया पुलिस की इस कार्य की चर्चा पूरे इलाके में सुनने को मिल रहे हैं।