संत कबीर नगर / बिकास खण्ड बेलहर कला क्षेत्र के एस0आर0एस0एजुकेशनल एकेडमी में 20 फरवरी से निशुल्क एडमिशन शुरू हो रहा आप सभी अभिभावक को सूचित किया जाता है कि आप सभी अभिभावक गण 20 फरवरी से 1 मार्च तक करोना के कारण आप अपने बच्चो के लिए निशुल्क एड्मिसन का लाभ उठा सकते है। अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पहले ही दिन अपने बच्चो का एडमिशन कराकर क्लास की पहली शीट बुक करा लें । क्योंकि इस साल एक क्लास में मात्र 40 बच्चो के बैठने की ब्यबस्था की गई है और हर एक बच्चे के लिए एक एक सीट एलॉट रहेगी जिस सीट पर जिस बच्चे का नामांकन होगा वह बच्चा उसी सीट पर बैठेगा बच्चे की अनुपस्थित में क्लास कि वह शीट खाली रहेगी ।
यह जानकारी न्यू समाचार प्लस को विद्यालय के प्रबंधक टुनटुन राय ने दी।