उझानी– जनपद- (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:–*

उझानी/(बदायूँ)  मरौरी व उसावाँ में पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ने पहुंच कर निरक्षण किया , निरक्षण के दौरान गौशाला में गायों को गुड व हरा चारा खिलाया और फल व छाया दार पांच पौधो को लगाया , जिसके बाद शाहजहांपुर को रवाना हो गये,
मंगलवार को पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी , भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय व दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह जिलाधिकारी दीपा रंजन ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ विकास खण्ड म्याऊँ के ग्राम मरौरी पहुंच कर उपस्वस्थ्य केंद्र के टीकाकरण कैम्प का निरक्षण किया व टीकाकरण के व्यव्स्था की जानकारी ली, और उन्होने कहा की कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण बहुत जरुरी है,
साथ ही सभी को संक्रमण से बचने की सर्तकता रखनी चाहिए। वैश्विक महामारी ने गत वर्षों में जितनी तबाही मचाई है, उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। दूसरी लहर की तबाही पूरी दुनिया ने देखी। कोरोना की दूसरी लहर ने समाज के सभी वर्ग और समुदाय को अपनी चपेट में ले लिया था। दूसरी लहर का प्रभाव कम हुआ है। अब तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जा रही है। तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। इसलिए टीकाकरण पर विशेष रूप से बल दिया जा रहा है ताकि सभी लोगों को टीका लग सके
जिसके बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पहली किस्त का चैक देकर सम्मानित किया,मरौरी में बनी गौशाला का भी निरक्षण किया गायों को गुड और हरी घास खिलाई गांव में बने बगीचे में पौधारोपण कर पांच फल व छायादार पेड़ों को रोपा
उसके बाद दोपहर 1: 30 पर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र उसावां पहुंचे जहां उन्होने वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा लिया साथ ही जननी सुरक्षा योजना, मलेरिया , टीवी के मरीजों के रजिस्टर को देखा,व कोरोना टीकाकरण से जुड़ी जानकारी ली,इस दौरान सीएमओ डॉ मंजीत सिंह, सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा निरीक्षक राहुल सिद्धार्थ वैक्सीनेटर प्रशांत वर्मा, बीपीएम नवेद अहमद, एलटी श्री निवास गौतम, फार्मासिस्ट राजीव कुमार व डुंगर सिंह मौजुद रहे,
जिसके बाद नगर पंचायत पर पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मान किया जिसमें उसावां के चेयरमैन धीरेन्द्र पाल गुप्ता ,उसैहत चेयरमैन गौरव गुप्ता उर्फ गोल्डी , नगर सभासद व भाजपा कार्यकर्ता मौजुद रहे, जिसके बाद नगर के विकास गौतम के घर मंत्री व आलाधिकरियों ने भोजन ग्रहण किया और फ़िर नगर के सभासद नारायण गुप्ता के घर उनकी माता जी का कोरोना से निधन हो गया था तो वहां पहुंचने पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये व श्रद्धांजलि दी