डॉ शशि कांत सुमन

मुंगेर / जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने जिले में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की । जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों को 15 अगस्त तक शत प्रतिशत टीकाकृत किया जाएगा। टीकाकरण हेतु जो अभियान चलाया जा रहा है इसमें कल 10297 लोगों को वैक्सीन देकर जिले में रिकॉर्ड कायम किया था। जिले को पुनः 20 हजार वैक्सीन डोज प्राप्त हुआ है। 3 जुलाई को 20 हजार वैक्सीन का लक्ष्य रखा गया है। जिसे पूर्ण किया जाएगा। बैठक में मुंगेर नगर निगम, जमालपुर नगर परिषद एवं तारापुर नगर क्षेत्रों में शत प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए रणनीति बनाई गई। डीएम ने टीकाकरण सत्र स्थलों पर प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता चलाने का बीडीओ को निर्देश दिया। टीकाकरण में युवाओं को सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया। माइक्रो प्लान के साथ सभी टीका स्थलों पर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 26 टीका सत्र स्थल बनाया जाएगा। उन्हें 7000 हजार वैक्सिनेशन का लक्ष्य दिया गया है। अभी तक 1.51 लाख जीविका दीदी एवं उनके परिजनों द्वारा ले लिया गया है। अभी भी 2 लाख से ऊपर जीविका दीदी एवं उनके परिजनों को टीकाकृत शेष बचा हुआ है। जिला पदाधिकारी ने रणनीति बनाकर कल सभी जीविका दीदी को टीकाकरण केंद्र पर लाने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया। इस महा अभियान में आईसीडीएस, आशा, एएनएम, जीविका दीदी की भूमिका महत्वपूर्ण रुप से निभा रही है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से सफलता मिलेगी। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने जिले वासियों से अपील किया कि प्रत्येक पंचायत में टीका सत्र स्थल बनाए गए है। आप सबसे अनुरोध है कि नजदीकी पंचायत में जाकर अवश्य टीका लगाए और अधिक से अधिक लोगों को टीका लेने के प्रेरित करें।