संत कबीर नगर/ विगत 20 वर्षों से किसानों-नौजवानों और गरीब जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित प्रगति सेवा संस्थान द्वारा ध्रुव नेत्रालय एवम चिकत्सालय बाबा तामेश्वरनाथ तिराहे नौरंगिया चौराहे पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य एवम निःशुल्क दवा, वितरण

स्वैच्छिक रक्तदान गरीबों को कंबल वितरण,बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरण का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि-मा0 राम प्रसाद चौधरी जी(पूर्व कैबिनेट मंत्री,उत्तर-प्रदेश सरकार)एवम विशिष्ट अतिथि-मा0 मो0 अरशद खान जी(पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सपा,पूर्व विधायक जौनपुर,राष्ट्रीय संरक्षक मदर टेरेसा फाउंडेशन) रहे,कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप सिंह”सिसोदिया”(युथ आइकॉन 2020)प्रबंधक-प्रगति सेवा संस्थान,जिला उपाध्यक्ष सपा- संत कबीर नगर रहे कार्यक्रम में मुख्यरूप से नेत्र चिकित्सक डा0 कमलेश कुमार शर्मा,डॉ सुरेश कुमार,डेंटल सर्जन डा0 आँचल श्रीवास्तव,फिजिशियन,डा जे0 पी0 श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ओ0पी0चतुर्वेदी जी,डा0कुँअर सिद्धार्थ,महिला एवम प्रसूति रोग डा0 शैलजा चौधरी डा0 रोहित पांडेय जी,डॉ0 तन्वी मणि शुक्ला मानसिक रोग,ब्लड डोनेशन टीम के डा0 वाय0पी0 सिंह,महेंद्र पांडेय जी साथ दर्जनों लोग शामिल हुवे एवम कैम्प में आये 1059 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और 130 मरीजों का रक्त जाँच, ईलाज तथा दवा वितरित किया गया,स्वैच्छिक रक्त दान में 14 लोगों ने रक्त दान किया जिसमें आयोजक प्रदीप सिंह सिसोदिया ने रक्त दान करके प्रारंभ किया जिन्हें मुख्य अतिथि श्री राम प्रसाद चौधरी जी,एवम अरशद खान साहब ने जूश पिलाया,रक्त दान में और डा0 आँचल श्रीवास्तवा,ए0 के0 सिंह मुख्य अभियंता,कौशिक उपाध्याय,दिनेश मिश्रा,जगत बहादुर बहादुर सिंह,सुशील कुमार,डा0 कुमार सिद्धार्थ,अश्दूल शमद,इशरौल,शौरभ दुबे,मनीष मिश्रा,सुनील कुमार,अलीहसन ने रक्त दान किए।