संत कबीर नगर ख़लीलाबाद तहसील के कोनी-नौरंगिया के पास सरयू नहर खंड के बड़ी नहर में कटान की वजह से सैकड़ों एकड़ खेत का फसल बर्बाद हो गई।सपा नेता प्रदीप सिंह सिसोदिया का आरोप है कि लगभग 5 वर्षों से लगातार यह कटान हो रही है लेकिन कोई अधिकारी आज तक इस समस्या का निराकरण नही कराया,आज पुनः यह कटान हो गई ।
दुःखी किसानों ने आज प्रशानिक अधिकारियों को प्रदीप सिंह “सिसोदिया” के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया संत कबीर नगर के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी ख़लीलाबाद के माध्यम से दिया गया,एवम उपजिलाधिकारी महोदय एवम पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय को पूरे प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कराकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया।