गोरखपुर / देश की सेवा करते हुए पुलगांव में शहीद हुआ गोरखपुर का लाल आज आएगा पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर के पुलगांव में तैनात गोरखपुर का लाल नवीन सिंह जो अभी कुछ ही वर्षों पहले सेना में भर्ती हुआ वह सोमवार की शाम आतंकियों की गोली लगने से शहीद हो गया चार भाई-बहनों में सबसे छोटे नवीन कुमार ने 2015 में आर्मी में सेवा प्रारंभ की थी वह पुलगांव में तैनात थे लगगभग5:00 बजे सेना कैंप पर राशन पहुंचाने श्रीनगर जा रहे थे उसी समय ये घटना घटी । शहीद के पिता जयप्रकाश सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है की मैं एक ऐसे पुत्र का पिता हूं जिसने देश सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है आतंकी हमले में शहीद जवान गोरखपुर के शाहपुर दरगहिया मौर्या टोला शहीद का पार्थिव शरीरआज शाम उनके पैतृक गाँव पहुंचने की समभावना है ।