*एटा बिग ब्रेकिंग…*
*एटा पुलिस परिवार को लगा बड़ा झटका एएसपी(CRIME) राहुल कुमार का कोरोना से हुई मौत,पुलिस विभाग सहित जिले में भारी शोक,*
*कई दिनों से घर मे थे होम आइसोलेट, तबीयत खराब होने पर कराया जिला अस्पताल में भर्ती,*
*जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, एएसपी राहुल कुमार कोरोना से चल रहे थे कई दिनों से पीड़ित,*
*एटा डीएम विभा चहल और एसएसपी उदय शंकर सिंह ने एएसपी की कोरोना से मौत की पुष्टि,*
*मृतक एएसपी राहुल कुमार 2001 बेच के थे पीपीएस अधिकारी, इलाहाबाद के रहने बाले थे राहुल कुमार।*
*मृतक एएसपी (क्राइम) राहुल कुमार की जिले में छवि थी ईमानदार और तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की,*
*अपने पीछे उन्होंने अपनी दो बेटियों को छोड़ा है,*
*डीएम एसएसपी सहित जिले के तमाम अधिकारी जिलाअस्पताल में मौजूद।*