अब्दुर्रहीम शेख की रिपोर्ट,

आजमगढ़ / कुर्बानी को लेकर मुसलमानों में फैली हुई अफवाहों के मद्देनजर सपा के बुजुर्ग विधायक आलम बदी आज़मी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिला अधिकारी राजेश कुमार से व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह से मुलाकात कर विचार विमर्श किया। इस प्रतिनिधिमंडल में नगर पालिका मुबारकपुर चेयरपर्सन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी डॉक्टर असद इदरीश सगड़ी नगर पंचायत बिलरियागंज के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद आरिफ, राष्ट्रीय उलमा कौंसिल के सचिव मौलाना ताहिर मदनी, मुफ्ती अहमदुल्लाह फूलपुर, मौलाना इंतखाब आलम और मुस्तजाब आलम खान आदि शामिल थे। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा दोनों अधिकारियों से कुर्बानी के संबंधित दिशा निर्देश जारी करने का आग्रह करने पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कुर्बानी जैसे पहले होती थी वैसे ही होगी इसमें शासन प्रशासन किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगा अलबत्ता लोगों को यह निर्देशित किया जाता है कि वह कुर्बानी गैर प्रतिबंधित जानवरों की ही करें और पूरी तरह साफ-सफाई पर्दे की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।