रिपोर्ट आश् शर्मा
जनपद एटा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवागत जिलाधिकारी ने अमरूद का पौधा किया रोपित*
एटा। उपाध्यक्ष, प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज के पद से स्थानांतरित होकर आये 2012 बैच के आईएएस अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को देर शाम जनपद कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी एटा के रूप में कार्यभार गृहण किया। श्री अंकित कुमार अग्रवाल इससे पूर्व जॉइन्ट मजिस्ट्रेट लखीमपुर खीरी, वाराणसी, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी सोनभद्र आदि विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। नवागत जिलाधिकारी ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। नवागत जिलाधिकारी ने इस दौरान विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अमरूद का पौधा भी रोपित किया।
इस अवसर पर सीडीओ अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमओ डा0 उमेश कुमार त्रिपाठी, एसडीएम अबुल कलाम, एएसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, वरिष्ठ कोषाधिकारी गजेन्द्र सिंह, तहसीलदार चन्द्र प्रकाश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।