देवरिया 5 जुलाई
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त सन्त देवरहवा बाबा की पुण्यतिथि 5 जुलाई को श्री देवरहवा बाबा आश्रम सरयू तट मईल पर श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया।
सुबह से ही भक्तों का आना व श्रद्धा सुमन,पूजन अर्चन का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ तो देर शाम तक चलता रहा।
भक्तों द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति कर अपने आस्था व भक्ति की अभिब्यक्ति की गई।
आश्रम पीठाधीश्वर बाबा श्यामसुंदर दास जी ने आये हुए भक्तों से सदमार्ग पर चलते हुए परिजनों को भी सदमार्ग दिखाने,सद्कार्य करते हुए राष्ट्र कल्याण की दिशा में कार्यरत रहने हेतु उत्प्रेरित किया।
आश्रम में देवरहवा बाबा के ऐतिहासिक व इस्तेमाल किये जाने वाले मंच पर स्थापित देवरहवा बाबा की प्रतिमा व उनके प्रतीक का पूजन अर्चन चलता रहा।
आश्रम में स्थित धार्मिक महत्व के इक्षित फल देने वाले कल्प बृक्ष का भी भक्तों ने पूजन अर्चन किया।
आये हुए भक्तों को भंडारा व प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में रामू यादव,चंद्रप्रकाश मौर्य,सन्तोष चौधरी,धन्नू, ओम नरायन यादव, पिंटू मास्टर,अवधनरायन मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा।
पीठाधीश्वर बाबा श्यामसुंदर दास जी द्वारा आश्रम में प्राण वायु प्रदान करने वाले बृक्ष पीपल का पौध रोपा गया।