उझानी–जनपद- (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:–

उझानी— (बदायूं)  जनपद में शहर एवं ग्रामीण इलाकों के बाहरी हिस्सों में राजस्थानी वेश भूषा में घूम रहे हैं गायों की तस्करी करने वाले। आप लोग आए दिन शहर तथा गांव के बाहरी हिस्सों में राजस्थानी लोग गाय तथा बैलों को सड़क पर ले जाते हुए दिखाई देते होंगे। विषेश सूत्रों की मानें तो वो लोग कोई चरवाहे नहीं है, वो लोग गौ तस्करी करने वाले हैं। कृपया उनसे सावधान रहें। वो लोग गाय बैलों के सारे के सारे झुंड को अपने साथ लाई गायों के साथ संमलित कर ले जाते हैं। और रातों रात फिर उनकी तस्करी होती है। परन्तु शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बताया जाता है कि बीते शनिवार को बरेली रोड मलगांव फाटक के पास से कुछ राजस्थानी लोग वहां घूमने वाले सभी गौ वंश को अपने साथ जंगल के रास्ते से ले गए इस पर किसी ने उनसे कुछ पूछने की हिम्मत नहीं की और ना ही यह सोचा की हमारे यहां राजस्थानी लोग गाय बैल चराने क्यों आयेंगे।कृपया ऐसे लोग जो कि राजस्थानी वेशभूषा में यदि पशुओं के झुंड को ले जाते हुए दिखाई पड़े तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर गंभीरता के साथ जांच-पड़ताल कर असलियत का पर्दाफाश कर सकें।