गोरखपुर / निखिल गुप्ता युवा समाजसेवी ने उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है की अभी हमारा देश और प्रदेश करोना मुक्त नहीं हुआ है जैसा कि आप सभी जानते हैं की करोना महामारी पिछले वर्ष में पूरा वर्ष लॉक डाउन से बीता है और इसमें बहुत से गरीब परिवार के लोगों का पालन पोषण नहीं हो पा रहा था।जिसमें कई संगठन के कार्यकर्ताओं ने अन्य जगहों पर भोजन की व्यवस्था की थी परंतु इस समय अभी देश करोना मुक्त नहीं है टीकाकरण हो रहा है पर अभी भी जनमानस को सतर्कता बनाने की जरूरत है दो गज की दूरी मार्क्स जरूरी सभी प्रदेश वासी इसका पालन करें क्योंकि महाराष्ट्र में फिर से महामारी बढ़ गई है और वहां की सरकार ने लॉकडाउन भी लगा रखा है तो अगर आप अपने आप को सुरक्षित रखकर गाइडलाइन का पालन कर प्रदेश को सुरक्षित रख सकते हैं । उन्होंने प्रदेश सरकार से भी अपील की है कि प्रदेश सरकार आने वाले दूसरे राज्यों के यात्रियों को  पूरी तरीके से टेस्ट करा के क्वारंटाइन में किया जाए।