कोविड-19 जागरूकता हेतु प्रतियोगिता का आयोजन—-15 विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

मऊ। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्रीय लोकसंपर्क कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद मऊ में सघन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में मदरसा तालीमुद्दीन, खीरी बाग, मऊनाथ भंजन में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित विस्तृत जानकारी देने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि, जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आ जाती, हमें कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए एहतियाती कदम ज़रूर अपनाना होगा और दूसरो को भी इसके के लिए प्रेरित करना होगा, तभी कोरोनावायरस संक्रमण में कमी आएगी और हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मदरसे के प्रधानाचार्य शाहनवाज़ अहमद ने बताया की कोरोनावायरस की बीमारी किसी भी व्यक्ति और हर उम्र के लोगो को हो सकती है । इसीलिए हमे जागरूक रहकर संक्रमण से बचना है और दूसरो को सावधानी बरतने हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने आगे कहा की कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है । इसीलिए हम सभी को सतर्क रहना होगा और विशेष सावधानी बरतते हुए अपना दैनिक कार्य करना होगा।कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस विषयक पर एक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें 15 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत प्रतिभागियों में मोहम्मद अदनान, शमश तरवेज, मोहम्मद आतिफ, मोहम्मद अनस, अबु ओबैद, अमीर हम्ज़ा, बरबाज, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद कामिल, अब्दुल मजीद, मोहम्मद कामरान, अबु ओसैब, हबीबुर्र रहमान, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद अयाज़ शामिल रहे।कार्यक्रम के दौरान फिरोज अहमद, मौलाना अशफाक, अज़ीम उल्लाह, हम्माद आजमी, असद नोमानी के साथ-साथ अन्य अध्यापकगण भी मौजूद रहे।