अवीनाष जायसवाल की रिर्पोट,
धनघटा /सन्तकबीरनगर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2 मई को होने वाली मतगणना में पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले रोसया बाजार बिनोद
पडरिया, जफर अली धौरहरा, अजय सिह पचरा, गब्बर यादव
सहित तमाम प्रतयाशी मतगणना में धांधली की आशंका की संभावना जताई है । उन्हें डर है कि कोरोना जांच के नाम पर परमिशन न मिल पाने के कारण कहीं ऐसा न हो कि प्रशासन आनन-फानन में मतगणना करा दे ऐसे में उन प्रत्याशियों को और चिंता हो गई है जिनका कोरोना जांच अभी तक नहीं हो पाई है बताया जाता है कि कोरोना जांच कराने जाने पर इतनी अस्पतालों में भीड़ है कि जांच समय से नहीं हो पा रही है गौरतलब है कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान व बीडीसी तथा जिला पंचायत के प्रत्याशी चुनाव लड़े हैं वह अपने या अपने समर्थकों को एजेंट बनाने के लिए कोरोना जांच कराने के लिए परेशान है। ऐसी स्थिति में कोरोना जांच समय से हो नहीं पा रही है इस संबंध में उप जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर ने कोरोना जांच के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए जिससे समय से प्रत्याशी व एजेंटों को मतगणना में भाग लेने के लिए कोरोना की जांच हो सके इस संबंध में उपजिलाधिकारी धनघटा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर वही व्यक्ति जाएगा जो कोरोना की जांच कराया होगा और नेगेटिव होगा घबराने की आवश्यकता नहीं है 29 30 तक सभी लोगों का कोरोना जांच कराने और मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पारदर्शिता के तहत मतगणना कराई जाएगी इसमें कहीं से भी कोई धांधली की संभावना नहीं होगी प्रत्याशी व उनके एजेंट मतगणना टेबल पर समय से उपस्थित रहेंगे अफवाहों पर ध्यान न देने की भी बात उप जिलाधिकारी ने लोगों से कहीं।