अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
पंचायत भवन तथा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण सरकार की पहली प्राथमिकता में है।इतना ही नहीं पंचायत चुनाव के बाद पंचायत भवन को हर आधुनिक सुविधा से लैस करने का शासन का आदेश भी आया है।इसके बाद भी इस क्षेत्र के ग्रामपंचायत जंगल रसूलपुर नम्बर एक में 13लाख खर्चने के बाद भी अभी तक छत नसीब नही हुआ। गांव की आशा रमावती देवी ने बातचीत के दौरान कहा कि अगर यह पंचायत भवन बना होता तो टीकाकरण आदि के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता।सचिव विपिन गुप्ता का कहना है कि पूरा कार्य मनरेगा के धन से होना है।बीडीओ साहब के स्तर से छत लगाने तक के लिए 13 लाख रुपए का भुगतान निवर्तमान प्रधान को कराया जा चुका है।छत लगाने के लिए निवर्तमान प्रधान के प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव से कहा गया है।वर्तमान प्रधान उमेश यादव ने कहा कि शासन का आदेश है कि पंचायत भवन को आधुनिक सुविधा से लैस किया जाय।छत लगाने तक के लिए धन निकल चुका है।जब छत लग जाय उसके बाद हम आगे का कार्य कराऊंगा
बीडीओ राजकुमार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर छत नही लगा तो कार्यवाही होगी।