मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,
देवरिया, 22 अप्रैल
कोरोना संक्रमण, उसके चलते छिन्न भिन्न हो रहे सामाजिक ताने बाने से सब परेशान होने के साथ अधिकांश जगहों पर बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष बच्चे अपने अपने ईस्ट देव से कोरोना संक्रमण से लोगों की रक्षा, सामाजिक ताना, बाना पुनः पूर्ववत होने, एक दूसरे के सूझ व दुःख में पहले की भांति समरसता स्थापित करने हेतु, ईश्वर, गॉड, खुदा , अल्ला ताला सहित अपने अपने ईस्ट से प्रार्थना की जा रही है।
8वर्षीय माही व 6 वर्षीय मान्या गुप्ता रुदपुर, देवरिया ने भी प्रभु को प्रसन्न करने हेतु,,,मङ्गल भवन, अमंगल हारी,,, गाकर प्रार्थना कर सबके स्वस्थ्य व दुखी रखने की कामना की।
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ, पुरुष गाँव के डीह राजा की पूजा, धार कपूर से कर गाँव व जन की सुरक्षा व बहबूदी की गुहार लगा रहे हैं।