मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,


देवरिया
, 22 अप्रैल
कोरोना संक्रमण, उसके चलते छिन्न भिन्न हो रहे सामाजिक ताने बाने से सब परेशान होने के साथ अधिकांश जगहों पर बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष बच्चे अपने अपने ईस्ट देव से कोरोना संक्रमण से लोगों की रक्षा, सामाजिक ताना, बाना पुनः पूर्ववत होने, एक दूसरे के सूझ व दुःख में पहले की भांति समरसता स्थापित करने हेतु, ईश्वर, गॉड, खुदा , अल्ला ताला सहित अपने अपने ईस्ट से प्रार्थना की जा रही है।
8वर्षीय माही व 6 वर्षीय मान्या गुप्ता रुदपुर, देवरिया ने भी प्रभु को प्रसन्न करने हेतु,,,मङ्गल भवन, अमंगल हारी,,, गाकर प्रार्थना कर सबके स्वस्थ्य व दुखी रखने की कामना की।
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ, पुरुष गाँव के डीह राजा की पूजा, धार कपूर से कर गाँव व जन की सुरक्षा व बहबूदी की गुहार लगा रहे हैं।