मथुरा रिपोर्ट -सत्येंद्र यादव

मथुरा / ब्रज के पवित्र और विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गिर्राज महाराज की नगरी गोवर्धन में श्रद्धालु गिर्राज महाराज के चरणो में अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए हाजिरी लगाने देश के कोने कोने से गोवर्धन आते हैं लेकिन विगत कुछ समय से यह धार्मिक स्थल देह व्यापार के अड्डे के रूप में तब्दील होता जा रहा है आए दिन सड़कों पर देह व्यापार करने वाली महिलाएं सड़कों पर खुलेआम ग्राहकों के साथ सौदेबाजी करती हुई और उन्हें अपने साथ धर्मशाला गेस्ट हाउस आदि जगहों पर ले जाती हुई दिखाई दे सकती हैं यहां तक कि कई बार तो ग्राहकों को लेकर खुलेआम सड़क पर आपस में झगड़ा भी करती दिखाई देती हैं । धर्म की नगरी में चल रहे देह के इस कुकर्म के खिलाफ गोवर्धन के सौंख अड्डा व्यापारी समिति के व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश पहलवान के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी गोवर्धन को ज्ञापन सौंपकर देह व्यापार के इस कारोबार को तुरंत बंद कराने की मांग की है देखना होगा कि पुलिस प्रशासन मामले को संजीदगी से लेते हुए कितनी जल्दी देह व्यापार के इस खेल को खत्म करता है अथवा व्यापारियों के इस मांग पत्र को रद्दी की टोकरी में डाल कर कोरे आश्वासन देकर अपनी इतिश्री कर लेगा और धर्म की नगरी गोवर्धन में देह व्यापार का यह नंगा नाच बदस्तूर इसी प्रकार जारी रहेगा ।ज्ञापन सौंपने वालों में सोंख अड्डा व्यवसाई समिति के अध्यक्ष उमेश गर्ग महामंत्री वीरपाल चौधरी संरक्षक पंकज स्वर्णकार नगर अध्यक्ष/ तहसील प्रभारी गणेश पहलवान वरिष्ठ जिला मंत्री ठाकुर फ़तेहसिंह उपाध्यक्ष पंकज बोहरे सुंदर शर्मा विष्णु सैनी संरक्षक सियाराम शर्मा जनार्दन तिवारी अंशु कौशिक प्रीतम प्रजापति हरी बाबू शर्मा सोनू खंडेलवाल दीपक सैनी छोटे सविता संजू सविता मुकेश चौधरी सतीश अग्रवाल महंत टाइगर दास आदि मौजूद रहे