गोरखपुर / सावित्री हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा थैलीसिमिया जागरूकता एवं रक्त दाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . कार्यक्रम का सञ्चालन कर रही ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर कहकशां अंजुम ने बताया कि थैलीसिमिया जितनी घातक बीमारी है उतना ही इसके बारे में जागरूकता का आभाव है . यह रोग ना केवल रोगी के लिए कष्टदायक है बल्कि संपूर्ण परिवार के लिए परेशानियों का सिलसिला लिए हुए रहता है , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ शफक रजा ने कहा कि यह एक अनुवांशिक बीमारी है और माता या पिता अथवा दोनों के जिन्स में गड़बड़ी की वजह से होती है इसमें रोगी के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिस वजह से उसे रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है . हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ बृजेश कुमार जयसवाल ने कहा कि थैलीसिमिया से पीड़ितों को रक्त दान करने वाले सम्मान के पात्र हैं , कार्यक्रम में डॉ शिवम् जयसवाल एवं डॉ खुर्शीद अहमद ने रक्त दाताओं का उत्साह बढाया और उन्हें इस महान कार्य के लिए बधाई दी . आज सम्मानित होने वाले रक्त दाताओं में विशेष रूप से अल फलाह सोसाइटी की प्रतिभा पाण्डेय, अनिल यादव, कृष्ण कुशवाहा, रवि मद्धेशिया, प्रीति मिश्रा, दृष्टि केशवानी, आलोक मिश्रा, शुभम श्रीवास्तवा, ऋषभ यादव , अतुल रावत , साक्षी पाण्डेय आदि को ब्लड बैंक द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया .