अब्दुर्रहीम शेख की रिर्पोट,
आज़मगढ़ / मण्डलीय जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक आज़मगढ़ में ई रक्तकोष का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ऐ .के. मिश्रा एवं मण्डलीय जिला चिकित्सालय प्रमुख अधीक्षक डॉ.ऐ. के. सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस ई रक्तकोष का शुभारम्भ करने का उद्देश्य लोगों को प्रदेश के ब्लड बैंक में ब्लड की वर्तमान स्थिति से अवगत कराना है, जिससे आपके समीप स्थित रक्तकोष में रक्त उपलब्ध है या नही इसकी सूचना मिल सके। इस अवसर पर कई समाजसेवी संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया, अपना ट्रस्ट देवगांव आज़मगढ़ को भी प्रसस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। अपना ट्रस्ट की तरफ मनीष यादव व अजीत कुमार उर्फ बबलू ने ब्लड बैंक आज़मगढ़ में उपस्थित होकर सम्मान प्राप्त किया। एक बार पुनः क्षेत्र के सहयोग से अपना ट्रस्ट को यह सम्मान प्राप्त हुआ जिसके लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान किसी एक व्यक्ति का नही बल्कि देवगांव एवं आस आस के लोगों का भी है।