उझानी– जनपद- (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:-बदायूँ। शनिवार दोपहर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम आरिफपुर नवादा में बिजली विभाग के अधिकारी और विद्युत उपकेंद्र नवादा के अवर अभियंता सचिन कुमार, और अवर अभियंता उझानी एवं अंडर ग्राउंड केबिल के नोडल अधिकारी सुनील कुमार एवं उपखंड अधिकारी पनबड़िया नीरज सिंह ने स्टाफ के साथ नबादा में जाकर अंडर ग्राउंड केबिलों की लाइन चेक कर रहे थे। तभी अचानक एक बिजली केविल बक्स के पास पहुंचे तो अंडरग्राउंड बी पैनल से ताला तोड़कर अवैध कटिया डालकर बिजली चोरी हो रही थी। उसी समय बिजली टीम की नजर उस तार पर गई। उसी समय बिजली विभाग टीम ने अपनी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी। इतने पर उपभोक्ता जलीस अहमद पुत्र जलील अहमद और मिथिलेश कुमार पुत्र दम्मीलाल अपने घर से निकल कर आ गये। और बिजली टीम से इन लोगों ने अभद्वता करना शुरू कर दी।बिजली टीम ने विद्युत दुर्घटना का हवाला खोलते हुए। तार डालने से मना किया। जलीस अहमद पुत्र जलील अहमद ने गाली गलौज करना शुरू कर दी।जेई सचिन और जेई सुनील कुमार के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दी। एवं मोबाइल छीन कर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया। फिर टीम मारपीट की नौबत आते ही वहां से रफूचक्कर हो गई। उसी वक्त टीम ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची नबादा चौकी पुलिस ने मामला शांत कराया। वहां से भी टीम थाना सिविल लाइन पहुंची और बिजली चोरी करने वाली दोनों की केबल को सील कर एंटी पावर बदायूं थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट दी। बही गाली गलौज एवं सरकारी कार्य में बाधा डालना करने वालों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में तहरीर दे दी है।