संत कबीर नगर. विपक्ष के द्वारा आज भारत बंद का ऐलान किया गया था उसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सिसोदिया ने किसानों के साथ मिलकर सरकार के इस काले कानून का विरोध किया प्रदीप सिंह ने बताया कि उन्हें और उनके साथियों को कोनी गांव के निकट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि विरोध प्रदर्शन बहुत ही शांति तरीके से किया जा रहा था । उन्होंने कहां किसी भी आंदोलन का सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर आंदोलन का गला नहीं घोंटा जा सकता है यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों के हित में ऐसे कानून को वापिस ना ले लिया जाए ।खलीलाबाद पुलिस लाइन में गिरफ्तार किए गए समाजवादी पार्टी के लोगों ने सरकार के विरोध में नारे लगाए वहीं समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर जय राम पांडे ने सरकार के इस तानाशाही रवैया की निंदा की है।