अब्दुल गफ्फार खान की रिर्पोट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
झंगहा थाना क्षेत्र के गोर्रा नदी के करही घाट के पास उपधौलिया बंधे के नीचे रविवार को सुबह टहलने गए लोगो ने एक 30 वर्षीय महिला का शव देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र
मय फोर्स पहुंच कर पहले शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।महिला के शरीर पर क्रीमी कलर का ब्लाउज,नीले रंग का पेटीकोट,दोनो पैर में बिछुआ, पायल,नाक में नथुनी तथा शव के पास एक जोड़ी नया चप्पल पड़ा था।प्रत्यदर्शियों के अनुसार इसकी हत्या कही और करके लाश यहां फेक दी गई है।शिनाख्त छिपाने के लिए हत्यारों ने चेहरे को बुरी तरह से कूंच दिया है।घटना स्थल से दो किमी दूर राजधानी के पूरब सिलहटा मार्ग पर पुलिस ने एक नीले रंग की साड़ी मिली है।पुलिस आशंका ब्यक्त कर रही है कि साड़ी इस महिला की हो सकती है।मौके का एस पी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी तथा क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया ने भी निरीक्षण किया।थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने
बताया कि शव का शिनाख्त होते ही हत्या पर से पर्दा उठ जायेगा।ग्रामसभा राजधानी के चौकीदार महेश यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया गई।