मऊ जनपद से डॉ आजाद नोमानी की रिपोर्ट:


जनपद मऊ राज्य मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ0प्र0 सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद मऊ श्री सुरेश पासी जी की अध्यक्षता में जिला सेवा योजन समिति की बैठक जिलाधिकारी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम कृषि विभाग की तरफ से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के बारे में उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019-20 में 22.00 अनुमोदित परिव्यय धनराशि के सापेक्ष 12.31 वास्तविक व्यय किया गया है। उक्त अवसर पर विधायक मोहम्मदाबाद गोहना श्रीराम सोनकर द्वारा बताया गया कि किसानों को गन्ने की पर्ची न मिलने से किसान मील पर गन्ना नही ला पाते हैं, जिसपर मंत्री जी द्वारा कहा गया कि किसानों के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। जिलाधकारी को निर्देशित करते हुए मंत्री ने कहा की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारीके खिलाफ सख्त कार्यवाही कििया जाए । इसीक्रम में पशुपालन विभाग में जो भी योजनाएं संचालित हैं उन योजनाओं का लाभ न मिलने एवं पशु चिकित्सालय समय से न खुलने की शिकायत जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी जिसपर मंत्री महोदय द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी को पशु चिकित्सालय समय से खुलवाने के निर्देश दिये इस में किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि गोआश्रय स्थल में कोई कर्मचारी नही रहता है किसी गाय की मृत्यु हो जाने पर कई दिनों तक वही पड़ी रहती है एवं छूट्टे पशु की वहज से किसानों को काफी परेशानी होती है पशु खेतोे एवं रोड़ पर घुमते रहते हैं। जिसपर मा0 मंत्री जी द्वारा गोशाला का निर्माण कार्य पूर्ण कर उसमें पशुओं को रखने एवं समस्त गोआश्रय स्थल का एक नोड़ल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये जो यह ध्यान दे की आश्रय स्थल में पानी, चारे एवं किसी पशु की मृत्यु हो जाने पर उसका निस्तारण करायें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना के अन्तर्गत मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देश दिया गया कि इसमंे राशन का वितरण जनप्रतिनिधियों की देख-रेख में करायें राशन वितरण से पहले उनकों सूचित करें। अगली बैठक में जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति में राशन वितरण किया गया ऐसी शिकायत न मिले अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। उक्त अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भैसाखरग के ग्रामप्रधान की शिकायत की गयी जिसपर मा0 मंत्री जी द्वारा समिति बनाकर इसकी जाॅच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निजी लघु सिंचाई नलकूप विभाग के विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि जनपद में जितने नलकूप बन्द पड़े हैं उसको ठीक करायें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। नलकूप के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि नलकूप खराब होने पर किसानो द्वारा चन्दा इकठ्ठा कर इसकी रिपेयरिंग कराया जाता है तथा बाद में अधिकारियांे एवं कर्मचारियों द्वारा रिपेयरिंग की बिल बनाकर पैसा ले लिया जाता है जिसपर मा0 मंत्री जी द्वारा नलकूप खराब होने पर उसे तत्काल ठीक करायें यदि किसानों द्वारा इसकी रिपेयरिंग करायी जाती है तो रिपेयरिंग का पैसा वापस करने के निर्देश दिये। जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गयी कि रतनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुत्ते के काटने की वैक्सिन लगाने पर डाक्टरों द्वारा पैसा लिया जाता है तथा किसी भी केन्द्र पर डाक्टर समय से उपस्थित नही होते हैं जिसपर मा0 मंत्री जी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को पैसे लेने वाले डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टरों की उपस्थिति सतप्रतिशत रहने एवं दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उक्त अवसर पर जनप्रतिनियों द्वारा एक-एक करके अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया गया जिसपर मा0 मंत्री जी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को इसकी जाॅच कर निस्तारण कराने के निर्देश दिये।उक्त अवसर पर अध्यक्षा जिला पंचायत उर्मिला जायसवाल,  विधायक मु0बाद गोहना श्रीराम सोनकर,  विधायक घोसी विजय राजभर, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत विकास भवन के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।