- संत कबीर नगर / सहारा चेरीटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डा० अखलाक अहमद को निरंतर मानव हित में कार्य किए जाने से वर्ल्ड हयुमन राइट ओरगनाइजेशन ने वर्ल्ड हयुमन राइट अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड बालीवुड के सुपर स्टार टार्जन फिल्म के अभिनेता श्री हेमन्त बिरजे के हाथो दिया गया। डा० अखलाक अहमद ने कहा कि सहारा चेरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा जनहित में लगातार कार्य करने करते रहेंगे।