डॉ शशि कांत सुमन
पटना। बिहार में सुशासन का खौफ समाप्त हो गया हैं। अपराधी बेलगाम हो गया है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। औरंगाबाद में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कैशियर को गोली मार करके 41 लाख रुपये लूट लिया। लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। बताया जाता है कि पेट्रोल पंप का कैशियर बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थे, तभी 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के एनएच-2 स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के कैशियर को बाइक सवार 4 अपराधियों ने पहले गोली मारकरके रुपए से भरे बैग को लूट लिया और मौके से फरार हो गये। घायल कैशियर को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। बताया जाता है कैशियर रामनिवास सिंह पेट्रोल पंप में रखे रुपये को बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हे गोली मार दी। फिर रुपये से भरे बैग को लूट लिया। बैग में 41 लाख 96 हजार 990 रुपये थे।