रिपोर्ट अंकित कुमार पत्रकार करहल 8218954174*
मैनपुरी करहल : तहसील क्षेत्र के गांव सहन में गांव के ही व्यक्ति द्वारा खरंजा पर मिट्टी डालकर अवैध अतिक्रमण कर नाली को अवरुद्ध कर दिया गया था । जिसकी बजह से जलभराव हो रहा था व कीचड़ एकत्रित होकर था जिसकी बजह से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी रतन वर्मा में मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटवा कर नाली खुलवाकर जल भराव की समस्या को दूर कर दिया है ।
उपजिलाधिकारी ने बताया करहल तहसील के ग्राम सहन में मंगल सिंह ने अपने घर के ठीक सामने खरंजा पर मिट्टी डालकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था भैंस बांध ली थी तथा पानी निकासी की नाली अवरुद्ध कर दी जिसके कारण खरंजा पर जलभराव हो गया था कीचड़ भर गया था जिसके चलते आवागमन में भारी परेशानी आ रही थी । ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंच गए रोकी गयी नाली खुलवाई गयी है तथा खरंजा पर रखी गयीं नादें और खूंटा हटवा दिये गये है इस तरह रास्ते पर जलभराव की समस्या समाप्त करा दी गई है ।