उझानी– जनपद- ( बदायूं)से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:–
उझानी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं संकल्प शर्मा के आदेशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बिल्सी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में बिल्सी कोतवाली पुलिस के द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर व आसपास की जनता को जागरूक किया गया। कि अनावश्यक रूप से घरों से विल्कूल बाहर ना निकले। साथ ही मास्क लगाने के साथ-साथ एक-दूसरे से दो -गज की उचित दूरी बना कर रखें ।यह न समझे कि कोरोनावायरस दुनिया से खत्म हो गया है। यह वायरस बहुत ही घातक है। इसके साथ -साथ व्यापारियों से यह भी अपील की गई कि प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान पर सैनिटाइजर रखें। ग्राहकों के साथ दो -गज की दूरी बनाकर ही उन्हें सामान उपलब्ध कराए। पुलिस प्रशासन की सख्ती को देखकर कोरोना गाइडलाइंस का उलंघन कर घूमने वाले लोग इधर-उधर दौड़ते हुए नजर आए। कोतवाली पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक्ता के साथ चेतावनी भी दी गई ।कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जो गाइडलाइंस लागू की गई है।उसका सभी लोगों को गंभीरता पूर्वक पालन करना है। अनावश्यक तरीके से घरों से बाहर ना निकले। कोविड-19 वैक्सीन सभी लोग अवश्य लगवाएं इसी में आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा है। वैक्सीन को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें!