बस्ती /रिश्वतखोरी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के कारण आज आमजनता को काफी परेशानियोंं का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर  है। ऐसा ही एक भ्रष्टाचार का मामलाआज विद्युत विभाग बस्ती में आया । सुधाकर पाण्डेय पुत्र श्री चंद्रिका प्रसाद निवासी ग्राम जामडीह पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद-बस्ती द्वारा अपने पुत्र मनीष पांडेय के नाम से विद्युत उपकरण की दुकान में विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया गया था।जिस पर रिपोर्ट लगाने के एवज में अवर अभियंता अभिषेक कुमार ओझा विद्युत वितरण उपकेंद्र पुरानी बस्ती द्वारा दस हज़ार रुपए की घूस मांग की गई जिस पर आवेदक करताा ने एंटी करप्शन गोरखपुर से संपर्क साधा जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए श्री रामधारी मिश्रा निरीक्षक/टीम प्रभारी 17-12-2020को विद्युत वितरण उपकेंद्र पुरानी बस्ती परिसर से समय करीब 13:40बजे अभियुक्त अभिषेक कुमार ओझा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।उक्त अवर अभियंता के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर जनपद-बस्ती पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई।