आजमगढ़ / एआईएमआईएम व भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन ने आजमगढ़ में सभी दलों को चौकाते हुए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी की है, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने अपने माहुल स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान आजमगढ़ में जिला पंचायत (महा प्रधान) पद के 23 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सियासी पार्टियों को चौका दिया है, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा जारी की गई पहली सूची में सबसे चौंकाने वाला हिंदू चेहरा जो दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ वरुण सिंह की पत्नी माया सिंह का है। जिनका ऐलान जिला पंचायत क्षेत्र पटवध कौतुक से हुआ है, बता दें कि एआईएमआईएम व भारतीय समाज पार्टी संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेंगे । इसी के तहत शनिवार को एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने अपनी पहली सूची 23 उम्मीदवारों की जारी की है । प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के मिशन को कार्यकर्ता बढ़ाने का कार्य करेंगे । कहा कि पार्टी गरीब, बेसहारा, कुचले हुए लोगों को जहां साथ लेकर चलने का कार्य कर रही हैं । वही सभी वर्गों को चुनाव में टिकट देकर यह साबित कर दिया है की पार्टी हिंदू मुसलमान सभी को साथ लेकर चलने का कार्य करेगी, कहा की अगर कोई सेकुलर पार्टी है तो वह है एआईएमआईएम, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारा समझौता भासपा के साथ हुआ है । और दोनों पार्टियां संयुक्त रूप से अपने-अपने प्रत्याशियों को जनपद की सीटों पर उतारने का कार्य करेंगी । एआईएमआईएम और भारतीय समाज पार्टी मिलकर जनपद में सबसे ज्यादा उम्मीदवार जिताने का कार्य करेगी । ताकि समाज में फैले भ्रष्टाचार, अराजकता को समाप्त किया जा सके । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जो समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं, उसके लिए हमारे सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर के कार्य करेंगे, और पार्टी को मजबूत करेंगे । प्रदेश अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यों की घोषणा करते हुए कहा कि पटवध कौतुक से पत्रकार वरुण सिंह की पत्नी माया सिंह, सराय सागर मालटारी से मोहम्मद अशरफ खान, बेरमा से रामचंद्र, चांदपट्टी से जुबैदा बानो, मधनापार से मालती देवी, भगतपुर से सुहेल अहमद, जैराजपुर से कौशल्या देवी, शमशाबाद से मोहम्मद आजम, मित्तूपुर से शांति देवी, पवई से बालचंद्र यादव, बागबहार से जुनैद अहमद advocate, मक्सुदिया से शाहीन बानो, फूलपुर से शगुफ्ता, राजापुर से लालजीत राजभर, मुंडियार एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ पप्पू, राजापुर सिकरौर से फरहत शारिक,
सेठवल से मोहम्मद फैजान खान, फरिहा से सायरा, आंंवक से इनामुल्लाह शेख, मंगरावां रायपुर से अब्दुल करीम, बैरीडीह से रहमतुल्लाह खान, इब्राहिमपुर से जितेंद्र, व गजहड़ा से कमर कमाल एडवोकेट को प्रदेश अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है । प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते ही जिले में सियासी हलचल बढ़ गई है, सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस के टिकट पर लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी नहीं हुई है, जिसके कारण इन पार्टियों के टिकट मांगने वाले लोगों में अभी मायूसी छाई हुई है ।