रिपोर्ट विवेक पांडेय,गोरखपुर / जिला के सहजनवा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंडित विजय आनंद उपाध्याय 2022 को लेकर के चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और सहजनवा विधानसभा में अपनी सरकार बनाने की भरपूर तैयारी कर रहे हैं एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कि सरकार यह दावा करते नजर आ रही है आने वाला 2022 आम आदमी पार्टी के लिए कुछ खास रहेगी केजरीवाल ने कहा कि हमने भी अपने बहादुर सिपाहियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है वहीं पंडित विजय आनंद उपाध्याय बातचीत के दौरान उन्होंने बताया आम आदमी पार्टी गरीब और किसानों की सरकार है एक तरफ डीडी के अंदर पानी और बिजली से लेकर के रोजगार भत्ता से लेकर के ऐसे तमाम सरकारी योजनाओं के लाभ को जिस प्रकार लोगों तक पहुंचाने के कार्य कर रही है वैसे ही हम उत्तर प्रदेश के अंदर अपनी सरकार बनाने के बाद लोगों को वो हर जरूरत पूरा करेंगे और विधानसभा के अंदर हर ग्राम सभा में जाकर के अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी की सदस्यता अन्य लोगों को भी ग्रहण कराने का कार्य कर रहे है हम और आम आदमी पार्टी के खास विशेषताएं लोगों को अवगत करा कर उन्हें अब वह अपने नहीं देंगे और दावे के साथ उत्तर प्रदेश के अंदर 2022 में अपनी सरकार बनाने का कार्य करेंगे इस मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आकाश पांडेय ,अमन राजपूत, मुकेश साहनी, प्रशांत उपाध्याय, विनय पांडेय, गोलू पांडेय, हरिशंकर पांडेय, एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे